किशनगंज: घट्टी गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में 30-35 मजदूर घायल, विधायक मौके पर पहुंचे
जानकारी शुक्रवार शाम 5 बजे मिली एक दर्दनाक हादसे में घट्टी गांव के मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें करीब 30-35 मजदूर सवार थे। हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।