दतिया: चिरुला गांव के पुल के पास रतनगढ़ माता दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 9 घायल
Datia, Datia | Oct 21, 2025 धार्मिक आस्था से भरी एक यात्रा आज दर्दनाक हादसे में बदल गई, जब रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा चिरूला गाँव के पुल के पास हुआ,जहां पिकअप वाहन के सामने अचानक एक गाय के आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में 09 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मंगलवार सुबह 09 बजे जिला अस्पताल लाया गया।