मल्हारगढ़: एसपी विनोद मीना ने मल्हारगढ़ अनुभाग के झारड़ा, बूढ़ा और पिपलियामंडी पुलिस चौकियों के इंचार्ज बदले
पुलिस अधीक्षक विनोद मीना ने मल्हारगढ़ अनुविभागीय क्षेत्र की झारड़ा,बूढ़ा ओर पिपलियामंडी तीनों पुलिस चौकीयो के इंचार्ज बदले ,मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक विनोद मीना ने मल्हारगढ़ अनुविभागीय क्षेत्र के पिपलियामंडी थाने ओर नारायणगढ़ थाने की तीनों चौकियों के चौकी इंचार्ज बदले है।नारायणगढ़ थाने की बूढ़ा चौकी का इंचार्ज एसआई विकास गेहलोत तथा झारड़ा चौकी का इंचार्ज र