नवाबगंज: बाराबंकी में नकली पानी के कारोबार का मामला, पुरानी बोतलों में भरकर अशुद्ध जल बेचने का आरोप
बाराबंकी जनपद के मसौली विकासखंड क्षेत्र में नकली पानी का कारोबार तेजी से फैल रहा है। यहां छोटी दुकानों और शराब की दुकानों के पास स्थित कैंटीनों पर पुरानी बोतलों में अशुद्ध पानी भरकर ग्राहकों को बेचा जा रहा है।क्षेत्र में कई दुकानदार और कैंटीन संचालक खाली बोतलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे ग्राहकों से शुद्ध पानी के नाम पर पैसे लेते हैं।