डूंगरपुर: कोतवाली पुलिस ने 5 माह से फरार 19.50 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बेचने वाले जिला स्तरीय टॉप 10 ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया
कोतवाली पुलिस थाना की टीम ने नवाडेरा आकाशवाणी के पास से 19.50 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ पूर्व में ओमप्रकाश रोत को गिरफ्तार किया था वही इस मामले में नाजमद आरोपी साकिर खान पिता इस्तियाक निवासी फरासवाडा को आज गिरफ्तार किया है। आरोपी 5 माह से फर था। पुलिस ने इसकी जानकारी गुरुवार को शाम करीब 6:00 बजे दी है।