पाकुड़: नगर थाना में टोटो, ऑटो और बाइक का वाहन जांच अभियान, 20 टोटो, टेम्पो व 15 बाइक पर जुर्माना
Pakaur, Pakur | Nov 2, 2025 जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में यातायात प्रभारी राकेश कुमार राजन एवं टाइगर मोबइल प्रभारी के नेतृत्व नगर थाना मे रविवार को सुबह 10 बजे अवैध, बिना ड्रेस टोटो/ऑटो परिवहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को बढ़ावा देने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।