पटियाली: गंजडुंडवारा सीएचसी पर ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गत मंगलवार की शाम सिजेरियन ऑपरेशन के बाद एक प्रसूता की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतका के पति ने चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। गांव बरोना निवासी मृतका के पति आमोद ने गंजडुंडवारा सीएचसी के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।