गोमिया: दुधमटिया के पास अवैध कोयला अड्डे पर छापेमारी, 130 टन कोयला जब्त
Gumia, Bokaro | Nov 29, 2025 गोमिया के महुआटांड थाना क्षेत्र के दुधमटिया के पास शनिवार को अवैध कोयला अड्डे खुलासा हुआ है।जब बोकारो जिला खनन विभाग ने इस अवैध कोयला अड्डे पर छापेमारी हुई तब यह अवैध कारोबार का मामला उजागर हुआ है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि जिला खनन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 130 टन अवैध कोयला जब्त की है।