नबीनगर: नबीनगर में एनडीए ने मारी उलटी चाल, विरेन्द्र-संजीव को छोड़ 'बाहरी' चेतन आनंद पर जताया भरोसा
औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधानसभा सीट पर एनडीए ने इस बार ऐसा दांव चला है जिसने पूरे इलाके की सियासत में हलचल मचा दी है। लंबे समय से जदयू खेमे में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे विरेन्द्र कुमार सिंह और संजीव कुमार सिंह को दरकिनार करते हुए गठबंधन ने पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद को प्रत्याशी बना दिया है। सूत्रों के मुताबिक एनडीए ने चेतन आनंद को सिंबल थमा