खकनार: फोफनार मॉडल स्कूल में प्राचार्या पर छात्रों का गुस्सा, प्रताड़ना से तंग आकर विद्यार्थियों ने खुद को किया घायल
फोफनार मॉडल स्कूल में प्राचार्या दीपाली चौधरी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर कुछ विद्यार्थियों ने ब्लेड से खुद को घायल कर लिया,जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया।विद्यार्थियों का आरोप है कि प्राचार्या द्वारा बार-बार सार्वजनिक अपमान और अनुचित व्यवहार किया जाता है,जिससे वे मानसिक दबाव में आ गए।घटना के बाद AVBPकार्यकर्ता और छात्र कलेक्टर कार्यालय DM को सौंपा ज्ञापन