उत्पाद विभाग के टीम ने शुक्रवार पांच बजे करीब महेशपुर-चंडालमारा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर नोनी गोपाल मंडल के घर में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान घर से करीब 10 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए विक्रेता व घर मालिक नोनी गोपाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया.