रफीगंज: बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत किशोर बुधवार को रफीगंज पहुंचेंगे, करेंगे रोड शो
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के तहत बुधवार की संध्या करीब 6:00 गोह के रास्ते रफीगंज पहुंचेंगे। रफीगंज विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी के विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने मंगलवार रात 10:00 बजे इसकी जानकारी दी। प्रशांत किशोर रफीगंज से कासमा होते हुए गया जिला के गुरुआ रवाना होंगे। इस दौरान रफीगंज में रोड शो करेंगे।