मऊरानीपुर: बंगरा धवा में चोरों का कहर, लाइनमैन के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी
थाना उल्दन क्षेत्र के बंगरा धबा गांव में बीती रात चोरों ने एक विद्युत विभाग के लाइनमैन सरमनलाल कुशवाहा के घर पर धावा बोल दिया।चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और पीतल के बर्तन चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।