करगहर: कर घर कोचस के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया
लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न छठ घाट पर व्रत धारी एवं श्रद्धालुओं ने अस्ताचल गामी सूर्य के अर्धय अर्पित किया। इस दौरान करगहर एवं कोचस के विभिन्न छठ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। करगहर के शिव मंदिर घाट एवं शतचंडी घाट पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने इस लोक आस्था के महापर्व में हिस्सा लिया।