गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: नैली के पास 2 युवकों का शव मिलने पर डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने कहा, जल्द होगी गिरफ्तारी
गया के नैली के समीप रविवार की देर रात पुलिस ने 2 युवकों का शव को बरामद किया गया था।इस मामले में टाऊन डीएसपी 2 धर्मेंद्र भारती ने रविवार की देर रात 12 बजे बताया कि मृतक की पहचान गेवाल बीघा के रहने वाले विशाल राज और यश राज के रूप में की गई है।परिजनो ने पुरानी रंजिश में हत्या का कारण बताया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।