बड़ेराजपुर: विधायक के आश्वासन पर बाडागांव के किसानों ने जताया असंतोष, विश्रामपूरी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
धान खरीदी केंद्र बन्द होने से आक्रोशित होकर ग्राम बाड़ागांव सहित 5 पंचायत के सैकड़ो किसानों ने रविवार को विश्रामपुरी में चक्काजाम कर दिया।लेकीन SDM के समझाइश के बाद चक्का जाम समाप्त हो गया.इधर केशकाल MLA नीलकंठ टेकाम ने प्रदर्शन स्थल पहुंच कर किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया.MLA के आश्वासन पर किसानों ने असंतोष जाहिर किया और धरना जारी रखा है.