ताल: जिले में भावांतर योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को मिली बड़ी राहत
Tal, Ratlam | Nov 26, 2025 सचिव, कृषि उपज मंडी समिति रतलाम ने बुधवार शाम बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से कुल 7,52,47,589 रुपये की राशि अंतरित की। इसमें ताल मंडी के 1124 किसानों को 1,57,32,849 रुपये, आलोट मंडी के 1500 किसानों को 2,05,59,650 रुपये तथा जिले के कुल 5782 पात्र किसानों को लाभ प्रदान किया गया,यह राशि किसानों की उपज के भावांतर की भरपाई।