गुमला: 6 वर्षीय बच्चे के गले में अटके तीन सिक्के, परिजन बच्चे को लेकर भागे अस्पताल
Gumla, Gumla | Nov 2, 2025 गुमला सदर थाना क्षेत्र के सिसई रोड के रहने वाले एक 6 वर्षीय बच्चे के गले में एक और पांच के तीन सिक्के रविवार शाम को अटक गई।इसके बाद परिजन बाइक से लेकर आनंन फ़ानन में सदर अस्पताल पहुंचे संजोगवस् अस्पताल में प्रवेश करने के साथ ही बच्चे को उल्टी होने लगी और तीनों सिक्का बाहर निकल गया।परिजनों ने बताया कि मुंह में रखकर बच्चा दौड़ रहा था।तभी गले में सिक्का अटक गई।