रीगा: रीगा में भूमि विवाद में पिता-पुत्र पर हमला, गंड़ासा से किया वार, मामला दर्ज
Riga, Sitamarhi | Oct 18, 2025 रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। चतुरी साह के पुत्र महेश साह ने थाना में आवेदन देकर बताया कि दरवाजे पर बैठे रहने के दौरान शंभू साह ने आकर गाली-गलौज करते हुए गंरासा से उसके माथे पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।