जंदाहा: मुकुंदपुर भाथ गांव में भूमि विवाद में दो भाइयों की झड़प, चार घायल
जंदाह्म थाना के मुकुंदपुर भाथ गांव में आपसी भूमि विवाद को लेकर दो भाई के बीच हए हिंसक झडप में एक महिला सहित चार लोगें को जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्षों की ओर से परस्पर विरोधी प्रा्थमिकी दर्ज कराई गई है। जख्मी अभिषेक कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उनके चाचा जनार्दन सिंह एवं चाची उमदा देवी को आरोपी बनाया गया है।