बलरामपुर: पुलिस ने टैक्स चोरी और संगठित आर्थिक अपराध का किया भंडाफोड़, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
राज्य कर विभाग और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टैक्स चोरी और संगठित आर्थिक अपराध का बड़ा मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया। राज्य कर अधिकारी सचल दल गोंडा के प्रमोद कुमार शर्मा ने तहरीर दी थी कि गोपनीय सूचना के आधार पर उतरौला रोड स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास जांच के दौरान दो ट्रक पकड़े गए है।