भगवानपुर: किशनपुर जमालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, मामले की जांच में जुटी पुलिस
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई है। इस मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए है। जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।