धरहरा: मुंडन संस्कार में जा रहे परिवार की गाड़ी पलटी, एक की मौत और 10 घायल, खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदला
धरहरा प्रखंड के पचरूखी गांव से मुंडन संस्कार के लिए जमुई के नरगंजो जा रहे परिवार की बोलेरो नवीनगर के पास मंगलवार तड़के लगभग 7 बजे पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि 15 वर्षीय शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के 10 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक शिवम तांती टोला निवासी शंभू तांती का इकलौता बेटा था।