बांधवगढ़: उमरिया में संविधान दिवस पर मूल निवासी संघ ने निकाला पथ संचालन
26 नवंबर बुधवार समय 3 बजे मूल निवासी संघ के द्वारा संविधान दिवस पर रानी दुर्गावती भवन से पथ संचलन प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड जिला चिकित्सालय न्यायालय गांधी चौक होते वापस रानी दुर्गावती भवन पहुंची जहां सभा में तब्दील हो गई पथ संचालन में अन्य सामाजिक संगठन अजाक्स संघ एस टी एसी युवा छात्र संघ वनवासी संघ मूल निवासी संघ आदि संगठन शामिल रहे