भीलवाड़ा: बिना नाम की गौशाला’ में कचरा खाते गौवंश, नगर निगम का टिपर कचरा उड़ेल कर चला जाता, HRJ प्लाज़ा के पीछे कामामला
<nis:link nis:type=tag nis:id=जनसमस्या nis:value=जनसमस्या nis:enabled=true nis:link/>
भीलवाड़ा। शहर के बीचोंबीच HRJ प्लाज़ा के पीछे का नज़ारा नगर निगम की लापरवाही का सबसे बड़ा सबूत बन गया है। यहां मौजूद एक बिना नाम की गौशाला में गौवंश हरे चारे की जगह कचरा खा रहा है, और निगम का ऑटो-टिपर आकर उसी कचरे के ढेर को और बड़ा कर देता है। सवाल यह उठता है—क्या शहर की सफाई व्यवस्था और गौ-संरक्षण का काम भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है?