सैदपुर: चाँदपुर में शराब की लत ने युवक की जान ली, नशे में धुत बाइक सवार पानी से भरे गड्ढे में डूबा
खानपुर थाना क्षेत्र स्थित मौधा के चाँदपुर में सड़क किनारे बरसाती पानी से भरे गड्ढे में नशे की हालत में गिरकर चोलापुर स्थित हरदासपुर निवासी बाइकसवार 35 वर्षीय अखिलेश कुमार पुत्र रामजग राम की मौत हो गई। शव की पहचान होने के बाद जानकारी मिलते ही वहाँ पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।