कालका: पिंजौर-कालका की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे आवारा पशु, जिला प्रशासन जल्द शुरू करे पकड़ने की मुहिम
पिंजौर कालका में कहा लोगों ने। पिंजौर कालका की मेन सड़कों पर दौड़ रहे आवारा पशु किस की जान ले ले किसी को पता नहीं है। कालका शहर के मुख्य बाजार में श्री कालीमाता मंदिर के आसपास सड़क पर लड़ रहे आवारा सांडों के आतंक का दौर अभी थमा नहीं है। यह वही मुख्य रोड है जहां से मंदिर से होते हुए हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू से शिमला या मनाली जाया जा सकता है । और