आज़मगढ़: गंभीरबन के नखुवा ग्रामसभा से सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- 5 पीढ़ी से हम लोग हैं, हमें बेघर ना करें
जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन के नखुवा ग्राम सभा से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने डीएम रविंद्र कुमार को मंगलवार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा साहब हमें घर से बेघर ना करें हमारा घर ना उजाड़ें हमें ना कोई नोटिस ना कोई सूचना करवाई हुई तेज पर रोक लगाने की लोगों ने मांग करते हुए महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में लोगों ने ज्ञापन सौंपा जांच की मांग की है।