फरियादिया रूकसाना बानो ने शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सतनवाडा थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादिया के अनुसार घटना शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे की है।रूकसाना बानो ने बताया कि उन्होंने अपने छोटे बेटे से कहा कि उसकी बहू गाली-गलौज कर रही है। इसी बात पर बेटा अकरम शाह उनसे गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि अकरम शाह ने खाना बनाने वाला धातु का डाव (करछुल) हाथ ।