दाड़ी: गिद्धि में कचड़ा फैला, जानवर मुंह मार रहे, बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा
गिद्धि में फैला कचड़ा, मुंह मार रहे जानवर, बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा गिद्दी कि हाल बेहद खराब है सार्वजनिक जगह पर कचड़ो फैलाव, ग्राउंड के पश्चिमी क्षेत्र कचड़ा स्थल पर कचड़ा बिखरा, डिस्पेंसरी के सामने सड़क पर कचड़ा डब्बे से बाहर सड़कों पर फैला नजर आता है। वहीं आस-पास के दूधारु मवेशी इन कचड़ो पर मुंह मारते नजर आ रहे है जिससे संक्रमण फैलने का डर है।