भगवानपुर: भगवानपुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी को किया गिरफ्तार, ट्रक चोरी के मामले में था फरार
रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे नवाब नाम के एक वारंटी को लक्सर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। नवाब ट्रक चोरी के मामले में फरार चल रहा था। ट्रक चोरी होने पर किशनपुर जमालपुर निवासी आजम ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का ट्रक भी बरामद कर लिया था।