पन्ना: जिले में हीरा कारोबारियों की उम्मीदों पर फिरा पानी, डायमंड पार्क की फाइल 8 माह से अटकी
Panna, Panna | Nov 30, 2025 जिला मुख्यालय के पुरुषोत्तमपुर में प्रस्तावित डायमंड पार्क का सपना अभी भी अधूरा है। हीरा उद्योग को पन्ना में नई पहचान दिलाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वीकृत यह महत्वाकांक्षी परियोजना पिछले आठ महीनों से ठंडे बस्ते में पड़ी है। पार्क के पहले चरण के लिए 12.65 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं।