मधेपुर: मटरस कबछुआ टोले निवासी मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मधेपुर थाने के मटरस कबछुआ टोला निवासी मो नूर मोहम्मद(70) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी एसआई सह केस अनुसंधानक लक्ष्मण साह ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से आरोपित के घर से ही की। वह मारपीट मामले को लेकर मधेपुर थाना में दर्ज एफआईआर 96/25 का नामजद आरोपित है।