भिंड: गोपालपुरा लावन मोड़ के पास पुलिस ने अवैध कट्टा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bhind, Bhind | Oct 10, 2025 बरोही थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में अवैध कट्टा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गोपालपुरा एवं लावन मोड़ के पास गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।दरअसल दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिंट पर बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया को मूखबीर से सूचना मिली कि अभि उर्फ अतेंद्र,गिर्राज उर्फ डब्बू,शाहिद उर्फ गोलू नामक आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की नियत से