नीमच नगर: नीमच न्यायालय परिसर में अधिवक्ता से मारपीट मामले में आरोपी महिला को 2 माह का सश्रम कारावास
नीमच में फीस के विवाद को लेकर अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव से मारपीट करने की आरोपी सीमा शर्मा को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती अंकिता गुप्ता ने दोषी करार दिया है। लगभग सात वर्ष पुरानी इस घटना में, जब अधिवक्ता ने अपील के लिए बकाया 800 रुपये की फीस मांगी, तो आरोपीया ने उनका कॉलर पकड़कर थप्पड़ों से मारपीट की और नाखून से नोंचा था।