रोहट: रोहट मुख्यालय स्तर पर आठवां पोषण माह का आयोजन किया गया
Rohat, Pali | Oct 16, 2025 गुरूवार को परियोजना रोहट मुख्यालय स्तर पर आठवां पोषण माह ,ग्राम पंचायत रोहित के सभा भवन में आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार मुख्य अतिथि रहे ।उपनिदेशक महोदय द्वारा इस कार्यक्रम में गर्भवती , धात्री महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने के प्रयासों की सराहना की गई।