बेरो: अबुआ आवास योजना के तहत बेड़ो प्रखंड में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित
Bero, Ranchi | Nov 12, 2025 बेड़ो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को अबुआ आवास योजना 2023–24 और 2024–25 अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ। समय पर और बेहतर घर निर्माण करने वाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेड़ो पंचायत सचिवालय में सचिव अमित केरकेट्टा एवं रोजगार सेवक हिरामोनी कुमारी ने लाभुकों को सम्मानित किया।