बांधवगढ़: उमरिया में जनजातीय गौरव रथ यात्रा 12 नवंबर को भलवार से होगी शुरू
11 नवंबर मंगलवार समय 4 बजे जनसंपर्क के माध्यम से जानकारी जारी करते हुएसहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग डा पूजा व्दिवेदी ने बताया कि 12 नवंबर को जन जातीय गौरव रथ यात्रा भलवार से प्रारंभ होगी, जो ताला, अखडार, कौडिया, चांदपुर, दुब्बार, पाली, लोढा, भरौला होते हुए क्रीडा परिसर उमरिया भरौला पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा ।