राजपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दी जानकारी राजपुर नगर परिषद परिसर में शनिवार, 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार आम जनता को उनके अधिकारों का लाभ दिलाने के उद्देश्य से लोक अदालत का आयोजन किया गया है।