फिरोज़ाबाद: नगला पार में देवर से हुई कहासूनी को लेकर सास ने बहु को पीटा
फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के नगला पार इलाके से सास बहु मे मारपीट हुयी है। संघर्ष मे बहु नाईद बेगम जख़्मी हुयी है। पीड़ित महिला की माने तो देवर से कहासूनी को लेकर बताई जा रही है। पीड़ित महिला ने आरोपी सास के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है।