मांझी: गुर्दाहां में पोषण मेला आयोजित, महिलाओं और बच्चों को किया गया जागरूक
Manjhi, Saran | Oct 11, 2025 पोषण माह के अवसर पर मांझी प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत अंतर्गत गुर्दाहां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 218 पर शनिवार को करीब 3:00 बजे पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीपीओ पूजा रानी ने किया। मौके पर सेविका सहायिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।