हज़ारीबाग: हजारीबाग: ओटी बेड से गिरने पर मां-बच्चे की मौत, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हंगामा
हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रसव के दौरान ओटी बेड से गिरने पर चांदनी कुमारी और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में नर्स ने डिलीवरी कराई, जिससे हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की। सिविल सर्जन ने कहा—जल्दबाजी से हादसा हुआ।