गुना में तहसील और एसडीएम कार्यालय बचाओ संघर्ष समिति के विरोध और आंदोलन के बीच 19 दिसंबर दोपहर को शहर के बीचों-बीच से एसडीएम तहसील कार्यालय जगनपुर में शिफ्ट हो गया। गुना कलेक्टर ने विधिवत पूजन कर सुंदरकांड पाठ के साथ प्रवेश किया। नए भवन में एसडीएम तहसीलदार कर्मचारीओ ने कामकाज शुरू किया। कलेक्टर ने कहा, गुना तेजी से बढ़ रहा है लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी।