गावां: उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्टी पर छापा मारा, भट्टी को किया ध्वस्त
Gawan, Giridih | Oct 16, 2025 गावां थाना क्षेत्र के ककड़ियार, सीजूआई और अहराई में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर दो बजे उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे थे शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही जावा महुआ, कई लीटर शराब और शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया गया।