आमला तहसील में 31 दिसम्बर कों 2 बजे करीब ग्राम पंचायत के दीपामडाई के रामकिशन ढाना में इन दिनों ग्रामीणों कों पीने का पानी मटमैला मिल रहा है. यहाँ पर ग्रामीणों बीमार हो रहा है।ग्रामीणों एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपा है।ग्रामीणों ने बताया की 30 परिवार 25 वर्षो ने निवास कर रहा है। यहाँ पर एक हेडपम्प के भरोसा है.जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने एसडीएम कों ज्ञापन सौपा।