उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 334/29 के पास ट्रेन से गिरने से एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना आज की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान (शिनाख्त) नहीं हो सकी है।