बिंदकी: खजुहा कस्बे में जुआ खेलने से मना करने पर तीन पड़ोसियों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ की मारपीट, पुलिस में की गई शिकायत
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खजुहा कस्बा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र देवी चंद्र मंगलवार की सुबह 9 बजे कोतवाली बिंदकी पहुंचे और पुलिस को एक तहरीर दिया। शिकायत किया कि पड़ोस के तीन लोग जुआ खेल रहे थे और मुझे भी जुआ खेलने के लिए दबाव बनाने लगे। जब मैने मना किया तो तीनों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया। पुलिस ने शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।