धर्मशाला: धर्मशाला में तिब्बती सेटलमेंट अधिकारियों का 16वां प्रशासनिक सम्मेलन आरंभ, प्रशासनिक और कृषि विकास पर होगी विस्तृत चर्चा
CTA के गृह विभाग की ओर से आयोजित तिब्बती सेटलमेंट अधिकारियों का 16वां प्रशासनिक सम्मेलन आज धर्मशाला में आरंभ हुआ, उद्घाटन समारोह में कैबिनेट सचिव त्सेग्याल चुक्या ड्रांयी मुख्य अतिथि रहे,4 दिवसीय यह सम्मेलन 11 से 14 नवंबर तक चलेगा, जिसमें भारत और भूटान के 35 तिब्बती सेटलमेंट अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी और तिब्बती सहकारी समितियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है।