आगर: ग्राम दमदम में निर्माणाधीन गौशाला से पुलिस ने जब्त की शराब, आरोपी फरार
आगर जिले के ग्राम दमदम में एक निर्माणाधीन गौशाला से पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे 48 पेटी देशी शराब और एक पेटी बियर जब्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गौशाला से अवैध शराब बेची जा रही है। थाना प्रभारी नागेश यादव टीम सहित मौके पर पहुंचे तो गौशाला में ताला लगा मिला। ताला तोड़कर तलाशी लेने पर शराब की पेटियां बरामद हुईं।