हरदा: हरदा में प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की जाँच की गई
Harda, Harda | Oct 13, 2025 आज 13 अक्टूबर शाम 6 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पावनी डेयरी से पनीर, दही व मावा, कैलाश भैया दूध वाले से मावा, घी, दही व दूध, मधुर डेयरी से पनीर, मावा, गुपचुप मिठाई, मलाई बर्फी व चॉकलेट बर्फी, राजस्थान मिष्ठान भंडार से बेसन लड्डू, मिल्क केक, मावा, नमकीन, एवं नमूने लेकर चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में जांच की गई।